जल्दी वजन बढाने के लिए बदाम खाएं 

Written by fitluma

Cloud Banner

बादाम अपने आप में एक ओषधि है, बादाम के अंदर काफ़ी मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारी बॉडी के लिए फायदेमंद है। आप रोज़ 6-8 बादाम पानी में भिगोकर खा सकते है।

Cloud Banner

बादाम के अंदर विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन, आयरन और भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता हैं जो आपकी हड्डियों के लिए अच्छा है।

बदाम में क्या होता है? 

Cloud Banner

सबसे पहले 4-6 बदाम पीस लें, अब इसे 1 गिलास दुध में अच्छी तरह उबालें  और अपनी आवश्कता अनुसार मीठा डालें, दुध को ठंडा करके पी ले।

बदाम का सेवन कैसे करें? 

Cloud Banner

आयुर्वेद में आंवले को अमृतफल कहा जाता हैं अर्थात आंवला अमृत के समान है। आंवले के रेगूलर सेवन से हार्ट रोग के फ़ायदा होता हैं।

बादाम स्किन के लिए रामबाण है

Cloud Banner

बादाम को ऐसे खाने से कई बार पेट बिगड़ जाता है जा फिर भरी दस्त लग सकते है, इसीलिए बादाम को रात को भिगोकर रखें और सुबह उसे खा लें

बदाम को भिगोकर क्यों खाएं?

Cloud Banner

आंवले का एक स्पेशल गुण है की यह आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रांग करता हैं इसीलिए जिन लोगों की इम्यूनिटी कमज़ोर हैं वे जल्दी बीमार पड़ते हैं तो उन्हें हर रोज आंवले का सेवन करना चाहिए।

बादाम से पाचन शक्ति बढ़ती है

Cloud Banner

आंवला एक मल्टी विटामिन कैप्सूल है जो आपकी हर तरह की कमज़ोरी ओर थकान पल-भर में दूर करेगा, इसके लिए आप सुबह खाली पेट आंवला खा सकते है।

कमज़ोरी दूर करेगा

Cloud Banner

आर्टिकल पूरा पढ़े