Written by fitluma
केले का शिल्का हमारे चेहरे के लिए एक ओषधि का कार्य करता है। केले के शिल्के के अंदर कुछ ऐसे पोषक तत्व मौजूद है जो चेहरे को फ़ायदा देते हैं।
अगर आप केले के शिल्के की चेहरे पर मसाज करते है तो इससे चेहरे की झुरियां दूर होती हैं। इसके लिए आप रात को मसाज कर सकते है।
केले के शिल्के के अंदर सुंदरता का खज़ाना है इसे चेहरे पर लगाने से स्किन पर ग्लो और चमक बढ़ती है।
कई बार हमारी स्किन पर जब कोई कीट पतंगा काट लेता है तब उस जगह पर केले का शिल्का लगाने से फायदा होता हैं।
जब आप अपने चेहरे पर केले के शिल्के की मासाज करते हैं तो इससे आपका चेहरे हमेशा जवान बना रहता है।
केला का शिल्का प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइजर का काम करता हैं इसीलिए इसे लगाते समय 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें
अगर आपके चेहरे पर पाइप्स की समस्या है तो केला का शिल्का लगाने से इसमें लाभ मिलता हैं।