गर्मियों में ये 7 चीज़े खाएं वजन कम हो जाएगा ।

Written by fitluma

Cloud Banner

गर्मी का मौसम हमारी बॉडी के लिए थोड़ा रिस्की मौसम हैं इस समय हमारा वजन तेज़ी से बढ़ने लगता हैं।इसमें हमें अपने खानपान को चेंज करने की जरूरत है।

वजन का बढ़ना

Cloud Banner

मौसम में बदलाव के कारण हमारी बॉडी में कई तरह को मौसमी बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया आदि फैलने लगती है।

गर्मी में बीमारियां 

Cloud Banner

पपीता गर्मियां का अच्छा तोहफ़ा है यह हमारी बड़ी हुई फैट को जल्दी कम करता है इसके अंदर विटामिन ए, सी और और विटामिन ई अच्छी मात्रा में पाया जाता है।

पपीता खाएं

Cloud Banner

अगर आप गर्मी में तरबूज़ खाते है तो इससे आपकी बॉडी को ठंडक मिलती है साथ ही वेट लॉस में तरबूज अच्छी चीज़ हैं।

तरबूज खाएं

Cloud Banner

सेब के अंदर अच्छी मात्रा में विटामिन, प्रोटीन और परचूर मात्रा में फाइबर पाया जाता हैं जो वजन को तेज़ी से कम करता है।

सेब खाए

Cloud Banner

नींबू पानी गर्मियों का अच्छा तोहफ़ा है इसे आप दिन में किसी भी समय पी सकते है। नींबू पानी के रेगूलर सेवन से वैट लॉस होता है।

नींबू पानी

Cloud Banner

नाशपाती में परचूर मात्रा में फाइबर पाया है। इसे खाने से बॉडी का एक्स्ट्रा फैट तेजी से कम होना शुरु हो जाता है।

नाशपाती का सेवन

Cloud Banner

आर्टिकल पूरा पढ़े